इण्टर कॉलेज बैरिया के मैदान पर 2 अप्रैल को उद्घाटन मैच
बैरिया (बलिया)। बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इण्टर कालेज के मैदान पर होने वाले 11वें द्वाबा शहीद स्मारक कप क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी जोर शोर से चल रही है. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 2 अप्रैल को सायंकाल 7 बजे से शुरू होगा. इस साल इस प्रतियोगिता मे कई नामचीन टीमें आने वाली है. जिस बात को लेकर आयोजक व दर्शक दोनों उत्साहित हैं.
इस विशाल मैदान पर पिच बनाने, बाउन्ड्री निर्धारित करने, खिलाड़ियों के बैठने व दर्शकों के लिये स्थान निर्धारित करने का काम तेजी से चल रहा है. प्रतियोगिता आयोजक मंडल के बैरिया प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन, बुल्लू आदि अपने साथियों के साथ मैदान पर बराबर हर तैयारी का जायजा लेते रह रहे हैं.
आयोजक मंटन ने बताया कि विगत 11 वर्षों से यहां इस प्रतियोगिता का आयोजन होता है. यहां दूर दूर से टीमें आती हैं. यहां के प्रतियोगिता की प्रतीक्षा खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को पूरे साल रहता है. बैरिया विधानसभा के हृदय स्थल पर स्थित इस मैदान का अपना विशेष महत्व है. युवाओं के उत्साह के लिए हम जो भी सम्भव होता है, उसे करने का प्रयास करते हैं. फिर यहां मैच देखने हजारों लोग जुटते हैं. बाहरी टीमें आ रही हैं. हर व्यक्ति की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए तैयारी चल रही है. इस अवसर पर आयोजक मण्डल के अमन वर्मा, सुनील, जितेन्द्र, मनोज, बुल्लू, विशाल व काफी संख्या मे फिजिकल तैयारी में जुटे युवा उपस्थित रहे.