बांसडीह,बलिया. आम जनमानस में साइबर अपराध से बचाव के लिए डीजीपी द्वारा मिले आदेश के क्रम में पुलिस ने साइबर अपराध जागरूकता अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में गुरुवार को बांसडीह तहसील अंतर्गत द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला महाविद्यालय में साइबर जागरूकता दिवस मनाया गया.
कार्यक्रम के दौरान बांसडीह प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पांडेय ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट, शिक्षा विभाग के अधिकारी, पंचायती राज संस्थाएं आदि शामिल करके स्कूल कॉलेजों, नगर पालिका आदि में कार्यशालाएं, सेमिनार, संवाद, पोस्टर, स्लोगन, छोटी छोटी कहानियां लिखने आदि रचनात्मक सेशन आयोजित कर छात्रों व आम जनमानस को जागरूक करना है.
बांसडीह सर्किल के प्रत्येक थानों में स्थित एक-एक विद्यालय/कॉलेज को चिन्हित कर साइबर अपराध की रोकथाम के लिए आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है. कहा कि कार्यशालाएं, परस्पर संवाद आयोजित कर आम जनता एवं छात्र-छात्राओं में साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को “साइबर जागरूकता दिवस” मनाया जायेगा जिससे साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके.
उक्त अवसर पर डॉ हरिमोहन सिंह, प्राचार्य डॉ बदरे आलम, हरि सिन्हा, अभिनव पाठक, राधेश्याम पाण्डेय, मनोज चतुर्वेदी, विंध्याचल सोनी आदि उपस्थित रहे.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)