60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब चढ़ा बांसडीह पुलिस के हाथ

पुलिस को सफलता
राजपुर टंडवा मार्ग पर छोटकी सेरिया के पास हुई बरामदगी
आरोपित हुए फरार, पुलिस के हाथ लगी एक बोलेरो वाहन

बांसडीह (बलिया) : जनपद के बांसडीह कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 60 पेटी शराब के साथ एक बोलेरो वाहन भी बरामद किया है. हालांकि तस्कर भागने में सफल हो गए.


पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक बोलेरो UP60AF 7070 से शराब अवैध तस्करी के लिए बिहार ले जायी जा रही है. पुलिस ने सूचना पर विश्वास कर वाहन को पकड़ने का जुगाड़ बनायी। पुलिस को शराब पकड़ने में तो सफलता प्राप्त हुई पर तस्कर भागने में सफल रहे। शराब 60 पेटी यानी 2880 शीशी बरामद हुई है. जिसकी कीमत गाड़ी सहित लगभग दस लाख रुपये बताई जाती है।पुलिस ने शराब व गाड़ी को 60(1)/72 आबकारी अधिनियम व 207 एमवी एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह,एसएसआई ज्ञानचंद शुक्ला, धीरज मौर्या, पंकज यादव और सर्वेश पांडेय शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’