बांसडीह पुलिस ने फरार हत्यारे को गिरफ्तार किया, उम्र कैद की सजा सुनाई जा चुकी है

बांसडीह. अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे पुलिस के अभियान के क्रम में थाना बांसडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के मामले में दोषी ठहराए जा चुके कृष्णानंद बिंद को गिरफ्तार कर लिया है।

कृष्णानंद बिंद निवासी साकिन सुल्तानपुर बंजारी टोला थाना बांसडीह बलिया को बलिया की अदालत ने हत्या और अन्य मामलों में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी थी। इसके विरूद्ध उसने हाईकोर्ट में अपील की लेकिन हाईकोर्ट ने भी सत्र न्यायालय बलिया द्वारा पारित सजा के आदेश को बहाल करते हुए उसकी आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा गया।

कृष्णानंद बिंद 24.05.2019 से फरार चल रहा था जिसे आज शुक्रवार को बांसडीह पुलिस ने दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया।

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’