बांसडीह में आभूषण व कपड़े की दकान में लगी सेंध, चोरी

बांसडीह (बलिया)। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत बड़ी बाजार स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल के सामने एक आभूषण व रेडीमेड की दुकान में पीछे से सेंध मारकर चोरों ने हजारों रुपये के कपडे, आभूषण व नकदी चुरा ले गए. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रामलखन सरोज, प्रभारी निरीक्षक दीप कुमार सोनी मौके पर पहुंचे व घटना की जांच शुरू कर दी.

बांसडीह बड़ी बाजार रोड पर अंकुर पब्लिक स्कूल के सामने जितेंद्र स्वर्णकार की आभूषण एवं विद्या भवन नारायणपुर निवासी अमर नाथ पांडेय की गौरव फैशन गारमेंट्स की रेडीमेड की दुकान है. दोनों लोग अपनी दुकान को बंद कर  शाम सात बजे घर चले गये. इसी दरम्यान रात में चोरों ने पीछे से सेंध मारकर आभूषण की दुकान में से चांदी के आभूषण, तौलने वाला सिक्का, कांटा, बाट आदि व रेडीमेड की दुकान से जीन्स पैन्ट, शर्ट, पैंट व काउंटर में रखे उन्नीस हजार रुपये नगद चुरा ले गए.

सुबह बगल के लोगों ने दोनों लोगों इसकी सूचना दी. दोनों लोग सूचना मिलते ही अपनी दुकानों पर पंहुचे व इसकी जानकारी पुलिस को दिए. सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी रामलखन सरोज, प्रभारी निरीक्षक दीप कुमार सोनी ने मौके पर पंहुच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं के चलते लोगों में दहशत व्याप्त है. लोगों ने चोरी के खुलासे की मांग पुलिस से की है.

इसी क्रम में बांसडीह स्टेट बैंक के पास दो दुकानों में हुई हजारों की चोरी के मामले में युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा इकाई अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने इसे पुलिस विभाग के लिए चुनौती माना है तथा बांसडीह नगर में लगातार हो रही चोरी पर चिंता जताते हुये तत्काल मामले की पर्दाफाश करने की मांग की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’