बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के बड़सरी के पास बांसडीह से बलिया जा रही मैजिक गाड़ी अचानक भैसे के आने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उसमे ड्राइवर सहित 11 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये बासडीह अस्पताल पहुंचाया गया. जिनमें से तीन को गम्भीरावस्था में जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया.
घायलों में प्रभावती देवी निवासी बांसडीह, मुन्ना, ललन, प्रभुनाथ, द्वारिका, शनिचरी, गुलाइची, बैकुण्ठ, संजीव सिंह, सुनीता देवी आदि घायल हो गए. मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने घायलों को बांसडीह अस्पताल पहुँचवाया जहाँ कुछ को बलिया जिला अस्पताल पहुँचवाया व कुछ को इलाज कराकर छोड़ दिया गया.