बैनर पोस्टर गीत संगीत के माध्यम से किया जा रहा जागरूक

दुबहड़ (बलिया)। भारत निर्वाचन आयोग के पहल पर जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस एवं बेसिक शिक्षाधिकारी राकेश सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को नगवां स्थित शहीद मंगल पान्डेय स्मारक से दुबहड़ शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी मोती चंद चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता वाहन को रवाना किया.

खंड शिक्षाधिकारी मोती चंद चौरसिया ने कहा कि मतदाता जागरूकता वाहन क्षेत्र में घूम घूम कर मतदाताओं को अपने महत्वपूर्ण मताधिकार का प्रयोग करने की लिए उत्साहित करेगा. मतदाता जागरूकता वाहन पर मताधिकार से संबंधित विभिन्न प्रकार के नारे वोट हमारा है अधिकार,कभी न करें इसे बेकार. आपका मतदान, लोकतंत्र की जान आदि नारे लिखे गए थे एवं कैसेट में भी बज रहे थे. इस अवसर पर सैकड़ों लोगों के साथ मुख्य रूप से एनपीआरसी अरूड़ कुमार, विद्या सागर गुप्ता, अब्दुल अव्वल, श्रीकांत दुबे, शशिभूषण शुक्ला, ओमप्रकाश राय, केके पाठक, डॉ. राजेश पांडेय, बब्बन विद्यार्थी, अजीत पांडेय, सुशील चौबे, नागेंद्र पाठक, अजीत पाठक सोनू, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक, अख्तर अली, राजेश कुवंर, जयपाल धूसिया, सुभाष पांडेय आदि उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’