हाइवे पर दिन दहाड़े बैंककर्मी की बाइक लूटकर बदमाश फरार

बैरिया(बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत सोनबरसा हास्पीटल के सामने हाइवे पर बुधवार को साढ़े चार बजे के लगभग एक ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने बैंककर्मी को घायल कर उसकी बाइक लूट ली. सरेराह हुई इस दुस्साहसिक वारदात से लोगों में भय व असुरक्षा की चिंता बढ गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक शाखा करमानपुर में तैनात क्लर्क रंजय कुमार बैंक का काम निपटा कर मुरलीछपरा शाखा पर छुट्टी जा रहे कैशियर के जगह पर कार्य ग्रहण करने अपने पैसन प्रो यूपी 60 वाई 1808 बाईक से जा रहे थे. हाइवे पर सोनबरसा हास्पीटल के सामने एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाश इनके बाइक के पास सट कर पैर से मार दिए. जिससे यह लड़खड़ा कर गिर पड़े. असलहे का भय दिखा कर इन्हे जमीन पर पड़े रहने को कहते हुए बदमाश इनकी बाइक लेकर बिहार की तरफ फरार हो गए. बैंककर्मी अपने सहकर्मियों को सूचना देकर बुलाया और सीएचसी सोनबरसा में इलाज कराने के उपरान्त बैरिया थाने में लूट की तहरीर दे दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’