बड़ौदा यूपी बैंक का बैंक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बांसडीह, बलिया. बांसडीह ब्लाक के डावाकरा हाल में शुक्रवार को बड़ौदा यूपी बैंक का बैंक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद रफी हैदर रहे.
बतौर मुख्य अतिथि हैदर रफी ने उपस्थित बैंक उपभोक्ताओं को बैंक योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड, डेरी केसीसी, किसान तत्काल योजना, ट्रैक्टर ऋण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना पीएम एफएम योजना, शिक्षक सम्मान निधि योजना मैं कुल 1 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत किया गया है तथा बैंक चौपाल में ऋणियों को स्वीकृति पत्र से सम्मानित भी किया गया.
क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि अपने ग्राहकों को त्वरित सुविधा देने के लिए हमारा बैंक प्रतिबद्ध है तथा हमारा ग्राहक ही हमारी पहली प्राथमिकता है इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.
कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ प्रबंधक श्री विमलेश राय द्वारा बैंक योजनाओं एवं ऋण संबंधी योजनाओं को विशेष रूप से बताया गया. कार्यक्रम का आयोजन बांसडीह शाखा के शाखा प्रबंधक श्री अंबरीश प्रताप मिश्रा ने किया.
इस मौके पर मुख्य रूप से सहायक प्रबंधक श्री संजय कुमार शाखा नारायणपुर के आकाश जायसवाल तथा राजपुर के शाखा प्रबंधक श्री चंदन सिंह शाखा खरौनी के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार यादव आदि उपस्थित रहे इस चौपाल में ढाई सौ से अधिक लोगों ने सहभागिता की.