बांसडीह पुलिस ने भी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया

बांसडीह (बलिया)। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के निर्देशन में बांसडीह कोतवाली पुलिस ने ग्राम रेगहा रिंग बंधे से  ट्रैक्टर ट्रॉली सहित उस पर लदी 147 पेटी अंग्रेजी शराब व डुहिजान हुसेनाबाद स्थित दीनबंधु शर्मा के  ईंट भट्ठे से भी 45 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है. बरामद शराब की कीमत लगभग सात लाख आंकी गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह, एसएसआई राजेश यादव, एस आई रविन्द्र राय के साथ गस्त पर थे कि रेगहा के पास शाम लगभग 6 बजे तेजी से एक स्वराज ट्रैक्टर आता दिखाई दिया (जिस पर गाड़ी नम्बर नहीं दर्ज था). पुलिस ने ट्रैक्टर रूकवाना चाहा तो चालक तेज चलाने लगा. अपने को पुलिस से घिरता देख वह गाड़ी सड़क के बीचों बीच रोककर उत्तर कर भाग गया. पुलिस ने ट्रैक्टर पर  देखा तो उसमें 147 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब हिटलर लदा था. पुलिस ट्रैक्टर को लेकर थाने आयी.

इसके बाद मुखबिर की सूचना पर डुहिजान हुसेनाबाद स्थित दीनबंधु शर्मा के ईट भट्ठे पर छापेमारी कर 45 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के जितौरा निवासी हरिमोहन यादव, हरेकृष्ण यादव, सहतवार थाना क्षेत्र के बिसौली निवासी विजय बहादुर यादव एवं उसी थाना क्षेत्र के हसनपुरा निवासी अशोक कुमार चौहान व ट्रैक्टर ड्राइवर बुधू चौहान के खिलाफ आईपीसी  60/72 के तहत मुकदमा कायम किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’