बलिया। फर्जी नियुक्ति के मामले में शासन ने बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीके सिंह को निलम्बित कर दिया है. शासन की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कम्प मच गया है, वजह इस ‘खेल’ में कुछ और कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग बलिया के अंदरखाने मे चल रही चर्चा पर भरोसा करें तो वर्ष 2015-16 में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके सिंह ने गलत तरीके से चयन समिति बनाकर चालकों की नियुक्ति की थी, जबकि स्थायी नियुक्ति का कोई अधिकार मुख्य चिकित्साधिकारी को नहीं है. बावजूद इसके मुख्य चिकित्साधिकारी ने विज्ञापन प्रकाशित कराकर न सिर्फ नियुक्ति प्रक्रिया को अंजाम दिया, बल्कि शुरूआती दौर में वेतन भी रिलीज हो गया. तब इसकी जानकारी होते ही शासन ने वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए जांच शुरू करा थी, जो अभी भी चल रही है. इस बीच शासन ने सीएमओ को निलम्बित कर दिया. सूत्रों का दावा है कि जांच की आंच कुछ कर्मचारियों तक जल्द पहुंचने वाली है.