बेटे की शादी में बलिया आ रहे थे, बोलेरो टाटा टियागो से टकराई

खगड़िया (बिहार)। एनएच पर गुरुवार की सुबह अनहोनी होने से खुशी के माहौल में गम में तब्दील हो गया. मनिहारी कटिहार के शशिकांत ओझा के पुत्र कुंदन कुमार की शादी गुरुवार को ही बलिया, यूपी में होनी थी. इसे में शामिल होने के लिए ये लोग जा रहे थे कि एनएच 31 पर रोहरी ढाला के निकट विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो गाड़ी से उनकी गाड़ी टकरा गई. घटना में बलिया यूपी की मुन्नी देवी, मनिहारी कटिहार के शशिकांत ओझा समेत कई लोग जख्मी हो गए. जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल खगड़िया में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार मनिहारी, कटिहार से यूपी जा रही बोलेरो संख्या बीआर 39जी 6617 में सवार होकर लड़के के पिता शादी में जा रहे थे. घटना में जख्मी हुए शशिकांत ओझा के पुत्र कुंदन कुमार की गुरुवार को ही शादी थी. वहीं, टाटा टियागो संख्या बीआर 09यू 0895 में सवार दोनों घायल शादी का कार्ड वितरण कर कुल्हड़िया परबत्ता अपने गांव जा रहे थे. मालूम हो कि घायल रूपक के बहन की शादी का कार्ड वितरण किया जा रहा था. बताया जाता है कि टाटा टियागो का अगला टायर फट जाने से वह असंतुलित हो गया और सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई. महेशखूंट थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’