डिजिटल इंडिया में टॉपर रहा बलिया

 

बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया के अंतर्गत बलिया उत्तर प्रदेश का सिरमौर बन गया है. यह कोई सोच भी नहीं सकता था, परंतु बलिया के युवाओं ने इसे सच कर दिखाया है. डिजिटल इंडिया के तहत बलिया जनपद में 1740 सामान्य सेवा केंद्र सीएमसी पंजीकृत हैं, इसमें से 1240 सेवा केंद्र सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. इस उपलब्धि के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आयोजित एक समारोह में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में बलिया को प्रदेश के 75 जनपदों में प्रथम घोषित करते हुए सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मोहम्मद सउद को अवार्ड से सम्मानित किया. उन्होंने इसका श्रेय कॉमन सर्विस सेंटर के युवा डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कौशलेंद्र राय व अखिलेंद्र प्रताप सिंह को देते हुए कहा कि उनके सतत प्रयास एवं कार्यक्रम के प्रति समर्पण से ऐसा संभव हो सका है.

एप्स इस्तेमाल करने में किसी जनपद से पीछे नहीं है बलिया

digital_ballia_1

जिला विज्ञान सूचना अधिकारी मोहम्मद सऊद कहते हैं कि बलिया जनपद एप्स इस्तेमाल करने में किसी जनपद से पीछे नहीं है. हर विकासखंडों, न्याय पंचायतों, ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. डिजिटल इंडिया के अंतर्गत हर सीएमसी पर बिजली का बिल जमा करना, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आयकर सेवाएं, श्रम विभाग का पंजीकरण, स्वच्छ भारत अभियान, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय की यात्रा, खाद्य पदार्थों की बिक्री का पंजीकरण, जन सुरक्षा योजना शिकायत करना, आधार से जुड़े हुए सभी बैंकों के खातों का नगद निकालना, सभी बैंकों के खातों को आधार से जोड़ना, आधार से जुड़े हुए सभी बैंकों के खाते में नगद जमा करना, बैंक ऑफ़ बड़ौदा का खाता खोलना आदि सरकारी सेवाएं उपलब्ध है.

इसके अलावे गैर सरकारी सेवाओं में सभी मोबाइल का रिचार्ज, सभी डीटीएच रिचार्ज, सभी प्रकार के बिलों का भुगतान, बस, रेलवे व हवाई यात्रा का टिकट, किसान पंजीकरण, किसान ई स्टोर, खेती संबंधित संसाधनों की जानकारी, क्रय विक्रय, खेती सबंधी सभी कीटनाशक व उपकरण की बिक्री, सभी जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम जमा करना, सभी गाड़ियों का मोटर थर्ड पार्टी बीमा, सभी बीमा कंपनियों से जीवन बीमा, मवेशी और पशुधन बीमा, आग और अन्य आपदाओं से आवास बीमा, किसान पैकेज पालिसी, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, बीमा क्लेम का आवेदन, ग्राहक सेवा, बेसिक कंप्यूटर कोर्स डोयक की परीक्षाओं का पंजीकरण शामिल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “डिजिटल इंडिया में टॉपर रहा बलिया”

  1. I n We are proud of to be Balliatics ie. next to Asiatic. Whatever I know about us (Balliatics), our presence in each n every field of latest technology,software performance,degitalisation are significant not in our country but the present generation (35-40 yrs age group)are topped in the world approximately. We can have the data of software, hardware engineers cleared their degree n doing job in related fields in nineties, you may find the no. of engineers are greater in no. who are residents of my/our Ballia. This is why today we Balliatics are topper in India in this field:degitalisation. Thanks.

Comments are closed.