


मिशन शक्ति 3.0 के शुभारंभ के मौके पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बलिया की प्राथमिक शिक्षिता प्रतिमा उपाध्याय को सम्मानित किया गया.
लखनऊ में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति 3.0 अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति फेज-1 व 2 के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया.

इन्हीं 75 महिलाओं में बलिया की प्रतिमा उपाध्याय को भी चुना गया था। प्रतिमा उपाध्याय दुबहर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली पर बतौर प्रधानाध्यापिका तैनात हैं. लखनऊ में हुए इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बलिया में डीएम और एसपी की मौजूदगी में आयोजित मिशन शक्ति 3.0 कार्यक्रम के दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम किया गया. सभागार में बैठी महिलाओं ने जब जिले की बेसिक शिक्षिका प्रतिमा उपाध्याय को सम्मानित होते देखा तो वहां बैठी शिक्षिकाएं व अन्य महिलाएं गौरान्वित हो उठीं.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)