विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर दिलाई गई शपथ, पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ग्रामीणों को सौंपने का प्रस्ताव

Paryavaran divas 5 jun 24

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

के के पाठक,बलिया

बलिया. विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की विषय वस्तु पर “Land Restoration Desertification and Drought Resilience” आधारित कार्यक्रमों का आयोजन कर Meri Life पोर्टल पर अपलोड करने के क्रम में 05.06.2024 को वन विहार परिसर, जीराबस्ती पार्क में स्थित सभागार में वृहद रूप से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बलिया द्वारा किया गया .

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. गणेश कुमार पाठक पर्यावरणविद एवं सदस्य जिला गंगा समिति रहे. कार्यक्रम का आरम्भ सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति के प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, बलिया द्वारा सम्बोधन कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया. बताया गया कि पर्यावरण जीव मात्र के लिए कितना आवश्यक है. पर्यावरण के संरक्षण हेतु वृक्षारोपण की आवश्यकता एवं वन सम्पदा के सम्वर्धन पर विशेष बल दिया गया.

प्रभागीय निदेशक बलिया द्वारा पक्षियों एवं छोटे-छोटे के जीवों को पानी रखने के लिए मिट्टी का कटोरा आगन्तुकों को भेट किये गये. इस मौके पर समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बलिया द्वारा पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में विस्तार से विचार रखे गये.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश कुमार पाठक एवं राजीव कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में अपने विचार रखे गये. डा. गणेश कुमार पाठक ने बताया कि पर्यावरण हेतु किसी भी क्षेत्र में 33 प्रतिशत बनवारण होना आवश्यक है किन्तु बलिया जनपद इस लक्ष्य से काफी पीछे है. हालांकि वन विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण कराया जाता है किन्तु आम जनमानस की जागरूक न होने के कारण वनावरण में वृद्धि काफी धीमी गति से हो रही है. इसके लिए आवश्यक है कि वृक्षारोपण कार्यक्रमों में आम जनमानस की सहभागिता बढ़ायी जाये तथा वृक्षों की सुरक्षा का दायित्व नजदीकी ग्रामीणों को दिया जाये.

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त व्यक्तियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ लिया गया. कार्यक्रम के उपरान्त वन महोत्सव का भी आयोजन किया गया जिसके तहत लाल चन्दन, सफेद चन्दन, सहजन, बादाम एवं नीम के पौधों का रोपण किया गया.कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र तिवारी आशुलिपिक द्वारा किया गया. कार्यक्रम में ज्योति यादव क्षेत्रीय वन अधिकारी बलिया, प्रशान्त कुमार शर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी छाता, अनिल कुमार शुक्ला क्षेत्रीय वन अधिकारी बैरिया, ज्ञानेश्वर शुक्ला क्षेत्रीय वन अधिकारी बांसडीह, सरिता गौतम क्षेत्रीय वन अधिकारी मनियर, शिवम गुप्ता क्षेत्रीय वन अधिकारी सिकन्दरपुर, सत्येन्द्र कुमार सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी बेल्थरारोड, रोहित मिश्रा क्षेत्रीय वन अधिकारी फेफना, स्वाति सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी रसड़ा, जयशंकर प्रसाद वर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी, अशोक कुमार यादव उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, अजय कुमार वनदरोगा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’