Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
बलिया. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का काम अब अपने आखिरी दौर में हैं। भाजपा के लिए पूर्वांचल काफी अहमियत रखता है और भाजपा के दिग्गज नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्वांचल की कमान खुद अपने हाथों में ले ली है।
बुधवार को अमित शाह ने बलिया, गाजीपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में रैली और रोड शो किए। बलिया की रैली में अमित शाह ने सपा के पूर्व विधायक नारद राय और राम इकबाल सिंह को भाजपा में शामिल कराया.
बलिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में बुधवार को शहर से सटे गांव हैबतपुर में जनसभा को संबोधित किया। गृहमंत्री अमित शाह ने सपा छोड़ चुके पूर्व मंत्री नारद राय के साथ ही पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह को भी भाजपा में शामिल कराया। भाजपा में शामिल हुए नारद राय ने मंच पर प्रतीक चिह्न के रूप में अमित शाह को फरसा भेंट किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने बलिया की रैली में कहा कि आज बलिया वालों से एक बात कहने आया हूं। गुजराती हिसाब-किताब में पक्के होते हैं और एक बार में कई काम करते हैं। बलिया वालों भी नीरज शेखर को वोट देंगें तो एक साथ तीन काम होंगे। नीरज सांसद बनेंगे तो मोदी पीएम बनेंगे और स्व. चंद्रशेखर को श्रद्धांजलि मिलेगी। कहा कि नीरज शेखर को मैंने भाजपा ज्वाइन कराई है। पूरा जीवन ये भाजपा के सिपाही बने रहेंगे। नीरज को मिला एक-एक वोट मोदी जी को पीएम बनाने के काम आएगा।
अमित शाह ने इस दौरान सपा-कांग्रेस पर हमला बोला। कहा कि पूर्व की सरकार में तीन-चार घंटा बिजली आती थी, रमजान में पूरी आती थी लेकिन जन्माष्टमी में नहीं आती थी। भाजपा सरकार आई तो 18 घंटा बिजली देने का काम योगी सरकार ने किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने संवैधानिक रूप से पिछड़े वर्ग के आरक्षण को मुसलमानों को देने का काम किया। कर्नाटक और हैदराबाद में चार प्रतिशत आरक्षण दिया। धर्म के आधार पर आरक्षण दिया, जो गैर कानूनी है। जब तक भाजपा का एक भी सांसद है पिछड़े वर्ग के आरक्षण को हाथ लगाने नहीं देंगे।
वीरों की भूमि बलिया के अपने बहनों-भाइयों को संबोधित कर रहा हूँ… https://t.co/dyO3g5NDDg
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 29, 2024
गृहमंत्री ने कहा कि सपा शासन में पूर्वांचल में देसी कट्टा बनता था, अब ब्रह्मोस मिसाइल, तोप के गोले और अत्याधुनिक हथियार बन रहे हैं। कांग्रेस, सपा, बसपा राज में बम धमाके होते थे और कोई कुछ नहीं करता था। देश ने देखा कि उरी और पुलवामा में हमला हुआ तो मोदी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद का खात्मा किया। मोदी ने देश से नक्सलवाद भी समाप्त किया। सपा-बसपा के दौर में माफिया परेशान करते थे..भाजपा के मुख्यमंत्री योगी ने माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा किया। भाजपा ने पूर्वांचल से मच्छर और माफिया को खत्म किया।
अमित शाह की रैली में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर, मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री रजनी तिवारी, मंत्री दानिश आजाद अंसारी, सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, विधायक मनोज पाण्डेय, जिलाध्यक्ष संजय यादव व अन्य नेता मौजूद थे।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.