नगर पालिका को नालियों के मरम्मत की याद बारिश में आई

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। नगर पालिका बलिया में विकास धन का बंदरबांट किया जा रहा है. बलिया शहर में इस समय नालियों का बुरा हाल है. बारिश शुरू होने के बाद नगरपालिका प्रशासन को नालियों की मरम्मत की याद आई. आए दिन नालियों की सफाई की जाती है. कूड़ा बरसात होते ही फिर नालियों में चला जाता है. जस्टिस फॉर ऑल के संयोजक डॉ. हरे राम का दावा है कि पुरानी नालियों पर 21-21 जोड़ कर प्लास्टर कर विकास के लिए प्रावधान का बंदरबांट किया जा रहा है.

जनता के धन का बंदरबांट रोका जाए तथा खराब सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाए. ज़िला प्रशासन से मैं मांग करता हूं कि नगर पालिका द्वारा कराए गए विकास कार्यों की गुणवत्ता की टेक्निकल टीम से जांच कराई जाए – डॉ. हरे राम, जस्टिस फॉर ऑल के संयोजक

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’