बलिया बलिदान दिवस पूरे जोश-खरोश के साथ मनाया गया

बलिया। 19 अगस्त को बलिया बलिदान दिवस पूरे जोश-खरोश के साथ मनाया गया. इस ऐतिहासिक दिवस पर सड़क पर जनसैलाब उमड़ पड़ा.

इसे भी पढ़ें – अब भी बलिया के युवकों में बयालीस का खून उबलता है

बलिया बलिदान दिवस पर जिला कारागार के सामने इकट्टे हुए जिले के मानिंद लोग
बलिया बलिदान दिवस पर जिला कारागार के सामने इकट्टे हुए जिले के मानिंद लोग

इसे भी पढ़ें – 9 अगस्त को ही 1942 में बलिया में मचा था बवाल

प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, सांसद भरत सिंह, जिलाधिकारी गोविन्दराजू एनएस, एएसपी रामयज्ञ यादव, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्ता, सेनानी रामविचार पाण्डेय, राधिका मिश्रा सहित नगर के गणमान्य लोग जिला कारागार पहुंचे.

इसे भी पढ़ें – 13 अगस्त 1942, महिलाओं ने संभाला था मोर्चा

मंगल पाण्डेय विचार मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पूरे जोश खरोश के साथ सेलिब्रेट किए
मंगल पाण्डेय विचार मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पूरे जोश खरोश के साथ सेलिब्रेट किए

इसे भी पढ़ें  – 18 अगस्त 1942, बैरिया में कौशल किशोर सिंह ने फहराया था तिरंगा

वहां जेल का फाटक खुला. लोगों ने अमर शहीदों एवं महापुरूषों को स्मरण करते हुए उनके सम्मान में देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाये. जिला कारागार परिसर में स्थित अमर शहीद रामकुमार राम ‘बाघ‘ की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. वहां से गाजे-बाजे के साथ विभिन्न विद्यालयों के हजारों छात्र तथा अन्य लोगों का हुजूम जुलूस के रूप में सड़क पर निकल पड़ा. जनसैलाब कुंवर सिंह चैराहे पर पहुंचा और वहां वीर कुंवर सिंह के मूर्ति पर सभी ने माल्यार्पण किया.

इसे भी पढ़ें  – 19 अगस्त 1942, आज ही के दिन बलिया हुआ था स्वाधीन

लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा था जैसे आजादी का लोग जश्न मना रहे हों. इसके बाद टीडी कालेज चैराहे पर सेनानी रामदहिन ओझा तथा चित्तू पाण्डेय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. वरिष्ठ रंगकर्मी विवेकानन्द के नेतृत्व में नेहरू युवा केंद्र के कलाकारों ने ‘बलिया का बलिदान-याद रखेगा हिन्दुस्तान‘ का नारा लगाकर लोगों में जोश भरने का काम कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें – जॉर्ज पंचम की ताजपोशी के विरोध में निकला महावीरी झंडा जुलूस

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’