रेवती (बलिया)। शनिवार को रेवती में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन में लेखपाल, पूर्व प्रधान ज्ञानचंद्र ने फीता काटकर किया. कबड्डी में पहला मैच भोपालपुर और झरकहा के बीच हुआ, जिसमे झरकहा विजयी हुआ तथा दूसरा मैच मदीना के टोला और पाण्डेय के छपरा के बीच हुआ, जिसमें मदीना के टोला विजयी हुआ.