लखनऊ/बलिया। प्रदेश चुनाव आयोग ने रामपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर तिवारी, हमीरपुर के एसएन सिंह तथा बलिया के डॉ. राकेश सिंह को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय से सम्बद्ध करने का निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि डॉ. राकेश सिंह बलिया में स्वीप के भी प्रभारी/द्वितीय नोडल अधिकारी थे. सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 शासन को लिखे गए पत्र में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. नीरज ने उक्त सम्बन्धी आदेश दिया है.