Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
आशीष दूबे, बलिया
बलिया. गंगा नदी का उफान फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा. बाढ़ प्रभावित बस्तियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. प्रभावित क्षेत्रों में सम्पर्क मार्गों पर अब नावें चलने लगी हैं. घर के अंदर तक बाढ़ का पानी पहुंच जाने के बाद बाढ़ पीड़ित परिवारों ने छतों पर बसेरा बना लिया है. दूसरी ओर, प्रशासानिक उदासीनता से पीड़ित काफी आहत हैं. कोई भी राहत अब तक मुहैया नहीं हो पायी है.
उच्चतम बिंदु के करीब पहुंच रही गंगा नदी के जल स्तर में बढ़ाव का क्रम लगातार जारी है. अब तक सदर व बैरिया तहसील की तीन दर्जन से अधिक बस्तियां गंगा नदी के बाढ़ के चपेटे में आ गयी हैं.
इससे करीब एक लाख की आबादी प्रभावित हुयी है. सबसे विकट स्थिति बैरिया तहसील के सुघरछपरा, गोपालपुर, उदयीछपरा, दूबेछपरा तथा उस पार के नौरंगा, भुआलछपरा, चक्की, उपाध्याय टोला की है. इन बस्तियों से चंद मीटर की दूरी पर ही नदी की मुख्य धारा बह रही है.
घरों के अंदर घुटने से ऊपर तक पानी पहुंच जाने के बाद लोग छतों पर अपना बसेरा डाले हैं. हालांकि उनके मवेशी अब भी घुटने भर पानी में ही पिछले चौबीस घंटे से खड़े हैं. पानी में ही बाढ़ पीड़ित महिलाएं अपने पशुओं को खाना खिलाते व पुचकारते देखी गयीं. सोने वाला तख्त पानी में डूबा दिखा तो चारपायी तैरती मिली.
हल्दी में एनएच-31 के दक्षिण तरफ के पोखरा बाबूबेल, चौबेबेल, बन्धुचक, हृदयचक, भरसौंता, हल्दी, सुल्तानपुर, नन्दपुर, हंसनगर, बजरहां, उदवतछपरा, नेमछपरा, चैनछपरा, राजपुर, हरिहरपुर, सुजानीपुर, रेपुरा आदि दर्जनों गांव बाढ़ से चारों तरफ से घिर गया है. बाढ़ प्रभावित गांवों की बिजली भी काट दी गयी है. इन गांवों के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं.
वेग थमा, आधा सेमी प्रति घंटा का बढ़ाव
गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ाव का क्रम जारी है. हालांकि इसका वेग सोमवार की अपेक्षा थमा रहा. केन्द्रीय जल आयोग गायघाट के अनुसार बुधवार को जलस्तर 60.490 मीटर दर्ज किया गया. खतरा बिंदु 60.615 मीटर से 1 मीटर ऊपर बह रही नदी अब अपने अबतक के उच्चतम बिंदु 60.390 मीटर के करीब पहुंच रही है. जलस्तर में आधा सेमी प्रति घंटे का बढ़ाव बना हुआ है. हालांकि आयोग ने नदी के आगे स्थिर होने की संभावना जातायी है.
सैकड़ों बीघे मक्के की फसल जलमग्न
निचले इलाकों के बाद अब ऊपरी हिस्से के भी सैकड़ों बीघे मक्के, ज्वार, बाजरा की फसल नदी के पिछले दो दिनों के बढ़ाव में जलमग्न हो गयी है. इससे किसानों को भारी नुकसान तो उठाना ही पड़ा है, पशुपालकों के सामने मवेशियों के चारे की समस्या अति गंभीर हो गयी है. इससे पहले के नदी के बढ़ाव में भी खरीफ की हजारों एकड़ फसल बाढ़ में डूबकर बर्बाद हो चुकी है. प्रभावित बस्तियों के पशुपालकों ने बताया कि इस आपदा में पशुओं को आधे पेट खिलाकर ही गुजारा करना पड़ रहा है.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.