बलिया। शहर के चित्तू पांडेय चौराहे से एक ट्रक कटहलनाला पुल से आगे निकला ही था कि पीछे से एसपी की गाड़ी आ रही थी. उसी समय पुल के पास जाम की स्थिति बन गई. बड़ी कसरत के बाद एसपी की गाड़ी ट्रक से आगे आई.
एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने ट्रक चालक से पूछा – अभी तो नो एंट्री है? ट्रक चालक ने जवाब दिया – पिकेट पर सौ रुपये थमा कर आ रहा हूं. इसके बाद एसपी ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया और चल दीं. इस अफरातफरी में तीन ट्रकों को पकड़ कर चालान कर दिया गया.