विधानसभा चुनाव के लिए बलिया भाजपा की सोशल मीडिया संयोजक टीम तैयार, नामों का ऐलान हुआ


बलिया. भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया के जिला संयोजक आशीष कुमार पाण्डेय ने क्षेत्रीय संयोजक सौरभ अग्निहोत्री की सहमति और भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू की संस्तुति से भाजपा सोशल मीडिया के विधानसभा क्षेत्र संयोजकों और मंडल संयोजकों की घोषणा कर दिया है.


भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बेल्थरा रोड के गौरव मिश्र, फेफना अमित सिंह,रसड़ा के अमित सिंह, सिकंदरपुर के अविनाश राय, बलिया नगर के अविनाश चन्द्र तिवारी उर्फ राहुल व बैरिया के अभय सिंह, बांसडीह से आशुतोष उपाध्याय को विधानसभा क्षेत्र सोशल मीडिया संयोजक बनाया गया है.

इसके अलावा सभी मण्डल के मण्डल संयोजको में बेल्थरा रोड से अभिषेक गुप्ता, सीयर से मनीष सिंह, नगरा से सौरभ वर्मा, भीमपुरा से मनीष सिंह, मालीपुर से आशुतोष मणि, रसड़ा नगर से रवि मौर्य, रसड़ा पूर्वी से शमशेर बहादुर सिंह, रसड़ा पश्चिम से आशुतोष तिवारी, चिलकहर से नृतेन्द्र त्रिपाठी, चोगड़ा से वृजभान चौहान, सिकन्दरपुर से प्रीतम श्रीवास्तव, नवानगर से अर्जुन सिंह, पन्दह से अभिषेक सिंह, खेजूरी से मृत्युंजय ठाकुर, सागरपाली से ऋषि रमन मिश्रा, चितबड़ागांव से राजु सिंह, सोहाव से पुष्कर राय,गड़वार से अभिषेक यादव,बलिया नगर से रोहित शर्मा, हनुमानगंज से हर्षित श्रीवास्तव, दुबहर से सण्टू कुशवाहा, छाता से बिजेंद्र तिवारी, बांसडीह से विशाल तिवारी, बेरुआरबारी से शैलेंद्र शुक्ला, रेवती से कार्तिक चौहान, सहतवार से जय शंकर यादव,मनियर से मण्टू शर्मा, बैरिया से विनोद गुप्ता ,मुरली छपरा से सुजीत कुमार साहू, सुरेमनपुर से यशराज सिंह तथा बेलहरी से अमित उपाध्याय को मंडल संयोजक बनाया गया है. इनके मनोनयन पर क्षेत्रीय सह संयोजक आर्केश दूवे ने खुशी जताते हुए आशा व्यक्त किया है कि इन लोगों के अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’