बेरूवारबारी (बलिया)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष पर प्रदर्शनी एवं अंत्योदय मेले के तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पर हुआ. ब्लाक मुख्यालय के देवकरा हाल में ब्लाक मुख्यालय के समस्त प्रथमिक व उच्च प्रथमिक विद्यालय के छात्र-छात्रा, ब्लाक के समस्त शिक्षक एवं ब्लाक कर्मचारी उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि प्रदेश में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर सूचना अधिकारी बीएल यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनायों को सभी लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है. इसलिए सभी को ईमानदारी से गाँव गाँव जाकर योजनाओं के बारे में हर किसी को बताना है.
खण्ड शिक्षा अधिकारी बेरूवारबारी सुभाष गुप्ता ने सबका साथ सबका विकास को धरातल पर उतारने के लिए शिक्षकों का आह्वान किया और कहा कि एक भी बच्चा अगर अशिक्षित रह गया तो सबका साथ सबका विकास का पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना गाकर किया गया. ततपश्चात बारी बारी से समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने अपने विचार रखे. इस अवसर पर शिक्षक द्वारिका दु्बे, अरविंद शुक्ला, शैलेश सिंह, मनोज राय, जय प्रकाश शर्मा, आराधना मिश्रा, शर्मिला देवी, रेणु यादव, पँचायत मनोज यादव, जेई प्रमोद सिंह, संजय सिंह, विनोद सिंह, विनय कुमार सिंह, परमानन्द गुप्ता, नलकुप सहायक राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकाश अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता तथा संचालन सह समन्वयक बेरूवारबारी सन्तोष कुमार गुप्ता ने किया.