बलिया व सिकंदरपुर में भी हुई चप्पे चप्पे की तलाशी

बलिया। पुलिस अधीक्षक रामप्रताप सिंह के निर्देश पर सीओ सिटी केसी सिंह की अगुवाई में स्टेशन के सामने ओक्डेनगंज चौकी इंचार्ज सत्येन्द्र राय ने अपने दल बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमे दर्जनों गाड़ियों की काली फिल्म और पार्टी के झंडा निकलवाया. उधर, सिकंदरपुर में भी पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान.

आदर्श आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग के सख्त निर्देश को देखते हुए शहर में 12 बजे से 3 बजे तक विशेष अभियान चलाया गया. जिसमे गाड़ियों पर लगी पार्टी के झंडे, हूटर और काली फिल्मों को उतरवाया गया. विभिन्न पार्टी के लोगों की गाड़ियों से झंडा व बैनर को उतरवाया गया तथा गाड़ियों की चेकिंग की गयी. इसमें प्रचार सम्बंधित रखी गयी सामग्री को निकाल कर नष्ट किया गया. सभी को सीओ सिटी द्वारा सख्त चेतावनी दी गयी कि आगे से अगर झंडा या बैनर लगा दिखा तो गाड़ियों को चालान कर दिया जाएगा.

सिकंदरपुर प्रतिनिधि के मुताबिक विधानसभा चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है. वाहनों की चेकिंग के साथ ही राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर और होर्डिंग हटाने का क्रम जारी है. शुक्रवार को भी थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में नगर के अंदरुनी मार्गों के किनारे लगे बैनर-पोस्टर नगर पंचायत कर्मियों के सहयोग से हटवाए गए. साथ ही वाल पेंटिंग पर पेंट चढ़ाया गया. इस दौरान वाहन स्वामियों को अपना वाहन सड़कों पर आड़े, तिरछे न खड़ा करने की पुलिस ने हिदायत दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’