

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
रविशंकर पांडेय, बांसडीह,बलिया
बांसडीह,बलिया. ई–फार्मर रजिस्ट्री को लेकर बांसडीह में हालात बेहद खराब हैं। तहसील प्रशासन के आंकड़े बताते हैं कि कुल 83,220 किसानों में से 44,818 किसान अभी तक सिस्टम में रजिस्टर्ड ही नहीं हो पाए। इनमें भी 32,875 किसान ऐसे हैं जिनकी रजिस्ट्री लगातार तकनीकी त्रुटियों, गलत रिकॉर्ड और दस्तावेजों के मेल न खाने के कारण लंबित है।
सबसे बड़ी गड़बड़ी—नाम और पिता का नाम सिस्टम में गायब
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
तहसीलदार नितिन कुमार सिंह बताते हैं कि किसानों के नाम और पिता का नाम आधार डेटाबेस से मैच नहीं हो रहे, जिसके कारण बड़ी संख्या में किसानों के नाम सिस्टम “अनट्रेसेबल” दिखा रहा है। कई मामलों में किसानों के नाम में हल्की सी स्पेलिंग त्रुटि भी पूरी रजिस्ट्री रोक रही है।
सूची देखकर प्रशासन भी हैरान—मृतक, भूमिहीन और दूसरी तहसील के लोग तक शामिल
जांच में सामने आया कि सूची में मृत किसानों के नाम बिना अपडेट किए मौजूद हैं,।भूमिहीन लोगों के नाम गलती से “किसान” की श्रेणी में चढ़ गए।और सबसे चौंकाने वाला कि अन्य तहसीलों के लोग भी बांसडीह की किसानों की सूची में शामिल पाए गए. इससे साफ है कि डेटा अपलोड के वक्त व्यापक स्तर पर गड़बड़ी हुई है।
अंश निर्धारण नहीं… तो रजिस्ट्री नहीं
कई किसानों के मामलों में राजस्व अभिलेख ही अधूरे मिले। अंश निर्धारण अभी तक अपडेट नहीं, जिससे सिस्टम उन्हें “अमान्य” दिखा रहा है। राजस्व विभाग की लापरवाही का सीधा खामियाज़ा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
अब गांव–गांव जाकर सुधार अभियान
मामला बड़ा होने के बाद प्रशासन अब गांवों में टीम भेज रहा है जिसमें मृतकों के स्थान पर उत्तराधिकारियों का नाम जोड़ने, आधार से मिसमैच ठीक करने, बाहरी तहसीलों के नाम हटाने और राजस्व अभिलेखों को अपडेट करने का काम तेज किया गया है।
तहसीलदार नितिन सिंह का दावा है कि “किसानों की परेशानियों को खत्म करना प्राथमिकता है। लक्ष्य है कि एक भी पात्र किसान रजिस्ट्री से बाहर न रह जाए। सभी गलतियां चरणबद्ध तरीके से सुधारी जा रही हैं।”
लेकिन सवाल बरकरार है कि डेटा अपलोड के समय हुई इतनी बड़ी चूक का जिम्मेदार कौन?और कब तक किसान तकनीकी खामियों के कारण सरकारी योजनाओं से वंचित रहेंगे?
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

