गिट्टी लदी ट्रक ने ली गर्भवती समेत दो की जान

महराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डाबाजार के निकट जमुहराकला गांव के समीप सड़क पार करते समय बाइक सवार दो महिलाएं गिट्टी लदी ट्रक के नीचे आ गई. इस हादसे में मौके पर ही दोनो की मौत हो गई. इनमे एक महिला गर्भवती थी. थाना क्षेत्र के रामनगर बघवा टोला निवासी दोनों महिलाएं बाइक से इलाज कराने अड्डा बाजार जा रही थीं. बाइक महिलाओं के परिवार का एक युवक चला रहा था. युवक बाल बाल बच गया. घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE