शिद्दत से याद किए गए शिक्षाविद् बालेश्वर प्रसाद

सिकन्दरपुर (बलिया)। गंगोत्री देवी इण्टर कॉलेज के परिसर में शिक्षाविद् बालेश्वर प्रसाद  की 9 वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी. वे इस संस्था के संस्थापक भी थे.

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक नरेन्द्र प्रसाद गुप्त ने उनके जीवनवृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बालेश्वर प्रसाद ने शिक्षा जगत में मिसाल कायम कर संबधित लोगों को एक नई दिशा दी. कहा कि बलिया के सिकन्दरपुर तहसील के गौरी गांव में एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में बालेश्वर प्रसाद  शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा एवं गरीबों के दुख दर्द में हमेशा सहभागी रहते थे. ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से कई स्थानों पर उन्होंने कई विद्यालयों की स्थापना करवाया.ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से कई स्थानों पर उन्होंने कई विद्यालयों की स्थापना करवाया

प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने उन्हें अनमोल धरोहर बताया. कहा कि उनकी विरासत को संजोने व सपनों को साकार करने का काम उनके पुत्र नरेद्र प्रसाद व पौत्रों के द्वारा बखूबी किया जा रहा है. इस अवसर पर मौजूद लोगों ने स्व. बालेश्वर प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सन्तोष शर्मा, शिक्षक प्रियेश त्रिपाठी, तेजप्रकाश, अमलेश वर्मा, मदन गुप्ता, यादवेंद्र यादव, शौकत अली,  कविन्द्र वर्मा, सोनू, शुभेन्द्र सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएं एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. संचालन मनिन्द्र गुप्ता ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’