बकरीद ( ईद उल अजहा) गुरुवार को पूरे क्षेत्र में अकीदत के साथ मनाया गया
बिल्थरारोड, (बलिया). बकरीद ( ईद उल अजहा) गुरुवार को पूरे क्षेत्र में अकीदत के साथ मनाया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के बिठुआ, उमरगंज , जहिरगंज, जामा मस्जिद, उभांव, पड्सरा, तिरनई, फरसाटार, बासपार बहोरवा, पिपरौली बड़ागांव स्थित ईदगाहों पर सुबह में 7 बजे नमाज अदा की गयी.
इसके उपरांत कुर्बानी करने का दौर शुरू हो गया. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की तरफ से चाकचौबंद प्रबन्ध था. ईदगाहो पर नमाज के दौरान उपजिलाधिकारी सीमा पाण्डेय, सीओ मोहम्मद फहीम, इंस्पेक्टर उभांव राजीव कुमार मिश्र, चौकी इंचार्ज देवेन्द्र प्रजापति दल बल के साथ ईदगाहों का चक्रमण करते रहे.
एसडीएम सीमा पाण्डेय ने मुस्लिम बन्धुओ से कुर्बानी और त्योहार की लेकर जारी गाइड लाइन का पूर्णतः पालन करने का अपील किया. कहा कि गाइड लाइन का उलंघन करने वाले के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी. इसलिए आप लोग आपसी सौहार्द और अमन चैन के साथ बकरीद के त्योहार को मनाए.
वार्ड नम्बर 3 के सभासद नीलेश कुमार दीपू ने ईदगाह पर पहुँचकर मुस्लिम बन्धुओ को मुबारकवाद दी।नगर पंचायत चेयरमैन रेनू गुप्ता और उनके प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त ने मुस्लिम बन्धुओ को बकरीद की बधाई देते हुए त्योहार को सौहार्द के साथ मनाने की अपील की.