बैजू टोला ने बलिया स्टेडियम को और रसड़ा ने नरही को हराया

बैरिया (बलिया)। सोनबरसा प्राथमिक विद्यालय के समीप श्री प्रदुमन बाबा रात्रि कालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को  क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने  फीता काटकर किया.

उद्घाटन मैच बलिया स्टेडियम व बैजू टोला की टीमों के बीच खेला गया. जिसमें बैजू टोला ने बलिया स्टेडियम को क्रमशः 25-18 व 25-19 से हराया. वहीं दूसरा मैच नरही व रसड़ा के बीच खेला गया. जिसमें रसड़ा ने नरही को 2-1 से हराया. इसके पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को अपने सम्बोधन में बताया कि खेल को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिये. खेल से शारीरिक व मानसिक विकास दोनों ही होता हैं. सिंह ने कहा कि मैं जनता का चुना गया सेवक हूं और जनता की सेवा करने के लिए भी हमेशा ही तत्पर रहूंगा. इस अवसर पर खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित रहे. इस दोनों टीम के खेल के अम्पायर चंद्रभूषण सिंह व गणेश तिवारी रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’