बैरिया (बलिया)। सुरेमनपुर व बकुल्हा रेलवे स्टेशन के बीच बैजनाथपुर गांव के सामने शुक्रवार को भोर में ट्रेन से कट कर लगभग 36 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी.
सुबह शौच करने निकले लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर चौकी प्रभारी रामदिनेश तिवारी अपना हमराहियों के साथ पहुंच गए. काफी देर तक शव को पहचान के लिए रखा गया. समाचार भेजे जाने तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव भेजने की तैयारी में है.