बीए द्वितीय वर्ष(भूतपूर्व) भूगोल प्रायोगिक परीक्षा 9 अप्रैल को

रामगढ़(बलिया)। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा, बलिया के भूगोल विभाग के असिस्टेण्ट प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि महाविद्यालय के बीए भाग 2 (भूतपूर्व) भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा 09 अप्रैल, 2019 को महाविद्यालय पर प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी. अतः बीए भाग 2 (भूतपूर्व) भूगोल के सभी छात्र- छात्राएँ 09 अप्रैल, 2019 को नियत समय पर अवश्य उपस्थित रहें. परीक्षार्थियों को अपने साथ अपना प्रवेश पत्र, परिचय पत्र एवं अभ्यास पुस्तिका( प्रेक्टिकल की फाईल ) लाना अनिवार्य है. परीक्षा छूटने की स्थिति में परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’