आजमगढ़ टू बलिया वाया सर्जिकल स्ट्राइक इन रसड़ा

रसड़ा (बलिया) | आजमगढ़ मंडलायुक्त नीलम अहलावत ने सोमवार को बलिया जाते समय  रसड़ा के विभिन्न विद्यालयो का औचक निरीक्षण किया. रसड़ा से कमिश्नर सीधे बलिया शहर के लिए रवाना हो गई. शाम को शहर के एलडी कालेज  में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण जुटी रही. थोड़ी देर बाद राजनीतिक दलों के पदाधिकारियो के साथ बैठक करेंगी.

इस दौरान स्कूलों के रख रखाव रंगाई पोताई के साथ साथ बीएलओ द्वारा मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं घटाने का भी जायजा लिया. हिताकापूरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के बीएलओ सहायक अध्यापक को मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या कम एवं नए मतदाताओं के नाम कम पाए जाने पर  मैडम असंतुष्ट दिखी. उन्होंने ने महिलाओं एवं नए मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक जोड़ने का निर्देश दिया. इसके साथ ही महतवार माधोपुर रेखहा स्थित विद्यालयों का निरीक्षण किया. जिसमे रेखहा विद्यालय में किए गए कार्यों से संतुष्ट दिखीं. इस मौके पर जिलाधिकारी गोविन्द राजू एन एस,  उपजिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’