रेवती (बलिया)। बाल विकास अधिकारी पूनम सिंह द्वारा क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कई केंद्र बंद पाए गए. वहीं कई केंद्रों पर बच्चों की संख्या नदारद थी.
सिंह ने बताया कि गायघाट, झरकटहां तथा दतहां का औचक निरीक्षण किया गया. गायघाट में 5 आंगनबाड़ी केंद्रों में से चार बंद मिले तथा एक केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीलम सिंह बच्चों के साथ उपस्थित मिली. झरकटहां तथा दतहां के भी केंद्रों का निरीक्षण किया गया. जहां बच्चों की संख्या नदारद थी. सभी कार्यकत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है.