नशा के खिलाफ लोगों को किया जागरूक

दुबहड़(बलिया)। नशा उन्मूलन अभियान के तहत क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी के मल्लाह टोली में दुबहड़ थानाध्यक्ष केके तिवारी ने गुरुवार के दिन चौपाल लगाकर लोगों को नशे से परहेज करने की अपील की. कहां की नशा से व्यक्ति का मानसिक संतुलन खराब हो जाता है. जिससे उसके स्वास्थ्य पर तो बुरा प्रभाव पड़ता ही है. वह नशे की हालत में गलत कार्य भी कर बैठता है. जिससे उसे सारी जिंदगी पछतानी पड़ती है.

उन्होंने गांव तथा क्षेत्र में अवैध तरीके से किसी के द्वारा किसी भी प्रकार की नशे की वस्तु बेची जा रही हैं तो तत्काल सूचना देने कि बात कही. इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने कहा कि नशा से परिवार के परिवार बर्बाद होते चले गए है. इसलिए जो नहीं चेतेगा वह पीछे पछताएगा. इस मौके पर मुख्य रुप से समाजसेवी धुरूप सिंह, विजय साहनी, किशोरी साहनी, बिहारी साहू, शिव बिहारी साहनी, तारकेश्वर साहनी, सहारु मिया, देवनाथ, चिरई मिया, दरसु पांडेय आदि लोग रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE