आटो के पलटने से आधा दर्जन छात्र छात्राएं घायल

गाजीपुर। आटो रिक्‍शे के पलटने से शाहफैज स्कूल के आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गईं. घायलों को स्‍थानीय लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती करवाया. इसमें एक छात्रा की हालत गंभीर होने पर डॉक्‍टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. यह घटना मंगलवार की सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास हुई. लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 को दे दी, लेकिन घंटों कोई पुलिस कर्मी नही आया.

डायल 100 की गाड़ी सिर्फ दिखावा लग रही है. अगर स्‍थानीय लोगों की मदद नहीं मिलती तो बड़ी घटना घट सकती थी. घायल कक्षा 9 की छात्रा शिवांगी के कमर में गंभीर चोट लगने से हालत नाजुक है, जिसे परिजनों ने उसे वाराणसी इलाज के लिए ले गए. टेम्‍पो को कोतवाली पुलिस कब्‍जे में ले लिया है. चालक टेम्‍पो छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर शाहफैज स्‍कूल प्रबंधक नदीम अदहमी जिला अस्‍पताल पहुंच गए और छात्र-छात्राओं का हाल-चाल पूछा. उन्‍होने कहा कि अवैध रूप से बिना ड्राइविंग लाइसेंस के टेम्‍पो चला रहे चालकों की शिकायत आरटीओ विभाग से किया गया है.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE