बलिया. पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया है कि पुलिस लाइन में राजकीय सम्पत्ति की अनुपयोगी वस्तु, कम्प्यूटर मय उपसाधक, इलैक्ट्रानिक उपकरण व अन्य की नीलामी 20 मार्च को प्रातः 10 बजे होगी.
नीलामी हेतु इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि व समय पर पुलिस लाइन में उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते हैं. प्रत्येक बोली बोलने वाले व्यक्ति को निर्धारित धरोहर की धनराशि रू0 20 हजार जमा करने के बाद ही नीलामी में भाग ले सकेगा.
जिस व्यक्ति की सबसे अधिक बोली होगी उसे नीलामी की सम्पूर्ण धनराशि तत्काल जमा करना होगा, शेष बोली में भाग लेने वाले व्यक्तियों की धरोहर धनराशि तत्काल वापस कर दी जायेगी.
नीलामी लेने वाले व्यक्ति को नियमानुसार जीएसटी व सेलटैक्स जमा करना होगा. नीलामी को किसी भी समय निरस्त किये जाने का अधिकार विभागीय अधिकारी को होगा. क्रेता द्वारा नीलामी ली गयी सामग्री को नियत समय के अन्दर नीलामी की धनराशि जमा कर सामान अपने खर्चे पर ले जाना होगा, अन्यथा धरोहर धनराशि जब्त कर ली जायेगी.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट