युवक की हत्या करके दुर्घटना दिखाने की कोशिश, पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपी को दबोचा

रेवती,बलिया. रेवती पुलिस ने विनय उर्फ विक्की सिंह के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा घटना के 48 घण्टे के अन्दर कर लिया.पुलिस ने उक्त हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार तथा बाइक को भी बरामद कर लिया. प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा हत्या को सड़क दुर्घटना का स्वरूप देने का भरसक प्रयास किया गया था लेकिन सच को सामने आना ही था.


बताया कि घटना की रात अभियुक्त मंजय गोंड़ पुत्र अनन्त गोड़ निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं.11 द्वारा विक्की को अंजय केशरी तथा विनय शर्मा की दुकान के पास अत्यधिक शराब पिलायी गई, उसने खुद भी शराब पी. विक्की को अत्यधिक नशा होने पर मंजय द्वारा विक्की को बाइक से त्रिकालपुर गांव से आगे भगवानपुर गांव के समीप मार्ग के किनारे की झाड़ियों में ले जाया गया.


पुलिस के मुताबिक वहां बहाने से बाइक से उतरकर विक्की के सिर पर धारदार हथियार(दांव/बांका) से हमला कर दिया गया. विक्की कहीं भागने न पाए इसके मद्देनजर पैर पर भी प्रहार किया. विक्की की हत्या करने के बाद मंजय ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को घटनास्थल से पूरब कुछ ही दूर एक खेत में फेंक दिया. यही नहीं हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए अपनी बाइक की हेड लाइट,वाइजर आदि को भी मंजय ने तोड़ दिया. दूसरे दिन बाइक को ले जाकर मंजय द्वारा बनवा लिया गया.

पुलिस को हत्या की भनक तब लगी जब सीएचसी रेवती का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जिस एम्बुलेंस से विक्की को सीएचसी लाया गया था.उस एम्बुलेंस को ट्रैस कर लिया गया.मृतक के पिता सहदेव राय ने भी रविवार की शाम विक्की के साथ मंजय के होने की बात कही थी. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस मंजय की तालाश में लगी थी.

इसी बीच मुखबीर ने सूचना दिया कि मंजय सहतवार की तरफ से आ रहा है.सूचना मिलते ही मुझ स्वयं सहित एसएसआई अमित सिंह,एसआई अजय यादव, राघवेन्द्र वर्मा,अमन यादव, आदित्य नाथ ने पचरूखा देवी मन्दिर के समीप घेराबंदी कर मंजय को पकड़ लिया.कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर मंजय ने हत्या की बात कबूला.पुलिस ने मंजय को धारा 302 आईपीसी एवं 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान न्यायालय कर दिया.
(रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE