रेवती (बलिया)। क्षेत्र के भोपालपुर ग्रामसभा में रविवार को बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल ने लगभग 10 लाख की लागत से निर्मित दो इंटरलॉकिंग सम्पर्क मार्गों का शिलान्यास वैदिक मंत्रोचार के बीच विधिवत पूजन के साथ किया.
शिलान्यास के पश्चात आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री अंचल ने कहा कि प्रदेश युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास के नित नये आयाम स्थापित कर रहा है. 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित में शामिल करना, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, लखनऊ-बलिया समाजवादी एक्सप्रेस वे, लखनऊ में मेट्रो ट्रेन, मुफ्त दवाई, मुफ्त सिंचाई, मुफ्त पढाई, जनेश्वर मिश्र पार्क आदि विकास के ज्वलंत उदाहरण हैं. कहा कि मुख्यमंत्री जी घोषणा किए हैं कि अगर सूबे में सपा की पुनः सरकार बनती है, तो सभी माताओं को पेंशन, युवाओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा. विकास के क्रम में बैरिया को नगर पंचायत का दर्जा, फायर स्टेशन, सब्जी मण्डी, राजकीय इण्टर कॉलेज, दो विद्युत सब स्टेशन, 136 गांवों का विद्यतिकरण, विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों सम्पर्क मार्ग सहित कई विकास कार्य हुए हैं.
श्री अंचल ने बसपा व भाजपा पर निशाना साधा. समारोह को रामा शंकर यादव, जय प्रकाश मिश्र, उमेश यादव, गंगा सागर यादव, महावीर चौधरी, शंकर यादव, बरमेश्वर यादव, विनोद जी, मुन्ना यादव ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता श्रीकृष्ण यादव तथा संचालन अजीत यादव ने किया.