

रसड़ा (बलिया)| देवस्थली विद्यापीठ की एथलेटिक्स टीम सीबीएसई द्वारा इलाहाबाद में आयोजित एथलेटिक्स क्लस्टर में प्रतिभाग करने के लिये 17 सदस्यीय टीम इलाहाबाद के लिये रवाना हुई. इस मौके पर प्रधानाचार्य पीसी श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों को शुभ कामना देते हुए कहा कि आप सभी खेल भावना परिचय देते हुए खेल खेले तथा समय का सही उपयोग करें. आज के परिवेश में खेल के माध्यम से भी आप सभी छात्र अपना भविष्य सवार सकते हैं. इस मौके पर बीके सिंह, धनन्जय सिंह, पंकज सिंह, केवल श्रीवास्तव आदि शिक्षक मौजूद रहे. टीम के साथ शारीरिक शिक्षक अमित पाण्डेय भी रवाना हुए.
