रसड़ा (बलिया )। कोतवाली क्षेत्र के अठिलापुरा चट्टी पर बुधवार की सुबह विद्युत शार्ट सर्किट से एक मोबाइल व कम्प्यूटर की दुकान में आग लग गयी. दुकान में रखे दो कम्प्यूटर प्रिन्टर, दस हजार नगद, पांच हजार का विभिन्न कम्पनियो के रिचार्ज कूपन सहित अनेक सामान जल कर राख हो गये.
इसे भी पढ़ें – जलालीपुर में एक मकान में लगी भीषण आग
ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. राजमलपुर निवासी अलख निरंजन अठिलापुरा चट्टी पर मोबाइल कम्प्यूटर की दुकान चलाता है, जहां विद्युत शार्टसर्किट से आग लग गयी.
इसे भी पढ़ें – आग ने ली युवक की जान, किशोर समेत दो झुलसे