गमगीन माहौल में याद किए गए अटलजी, दी गई श्रद्धांजलि

रसड़ा(बलिया)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर जगह जगह शोक सभा कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वक्ताओ ने कहा कि देश ने एक महान व्यक्तित्व को खो दिया है. अटल जी की भरपाई करना मुमकिन नहीं है. रामलीला मैदान में महन्थ कौशलेन्द्र गिरि जी महाराज के नेतृत्व में भाजपा एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला प्रचारक राजीव नयन, अविनाश सोनी, डॉ अमरेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, सनत त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह रिंकू, समाजसेवी राजेश कुमार गुप्ता, संजय जायसवाल, अतुल सोनी, सत्या सिंह जी आदि रहे.

अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य रामायण सिंह के नेतृत्व में अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. बाला जी यशोदा कुँवर अर्जुन विद्यापीठ में प्रबन्धक अर्जुन अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया.

संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यालय पर भी अध्यक्ष श्यामकृष्ण गोयल की अध्यक्षता में उनके योगदानों को यादकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर सुरेश चन्द, सरदार सुरेन्द्र सिंह, राधेश्याम, हरिश्चन्द, प्रेम कुमार, भगवानजी, एवं लवकुश आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’