


बिल्थरारोड (बलिया)। सरकार कितना भी किसानों के भले की योजनाएं बनाए गेंहू क्रय केन्द्र के अधिकारी सरकार के दावे को पलीता लगाने में जुटे है. बिचौलियों के माध्यम से किसानों के गेंहू को सरकारी बोरो में औने- पौने दामों पर खरीदारी करा रहे है. बिचौलियों के नाम से कमीशन पर पैसे का चेक बनाकर भुगतान किया जा रहा है. किसानों द्वारा क्रय केन्द्रों पर गेंहू देने की बात की जा रही है, तो अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कहा जा रहा है कि सरकारी बोरा किसानों को नही मिलेगा. रजिस्ट्रेशन कराने की बात कह कर वापस कर दिया जा रहा है. जबकि क्रय केन्द्र के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कमीशन पर बिचौलियों को सरकारी बोरा दे दिया जा रहा है. बिचौलियों द्वारा क्षेत्र के सभी गांवो में सरकारी बोरों में सोलह सौ की दर से किसानों की गेंहू की खरीदारी की जा रही है. गेंहू क्रय केन्द्रों की इस तरह की शिकायत खाद्य पूर्ति अधिकारी गौरव कुमार से कई बार किसानों द्वारा की गयी. परन्तु वे किसानों को सन्तुष्ट नहीं कर पा रहे है. इस सम्बन्ध में एसएमआई बिल्थरारोड गौरव कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एफसीआई के गेंहू क्रय केंद्र शाहपुर में निरीक्षण के दौरान शिकायत पाया गया. जिसकी रिपोर्ट बलिया भेजी जा चुकी है. इसके बावजूद भी इस क्रय केन्द्र बिचौलियों के माध्यम से गांवो में सरकारी बोरे किसानों के गेंहू की खरीदारी की जा रही है. अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है. इस सम्बन्ध में डिप्टी आरएमओ बलिया से पूछे जाने पर बताया कि इसकी जांच करा रहे है.
