जनजातीय समुदाय की बैठक में शिक्षा पर जोर

सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील सिकंदरपुर के जनजातीय समुदाय के लोगों की एक बैठक सुंदवापुर गांव में हुई.

इसमें स्व जातियों की आर्थिक सामाजिक शैक्षिक व राजनीतिक भागीदारी की स्थिति के बारे में चर्चा कर उनमें आपसी एकता पर बल दिया गया. साथ ही जगह जगह हो रहे स्वजातियों का उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त करते हुए उस पर कठोरता से अंकुश लगाने की प्रशासन से मांग की गई. समाज के वरिष्ठ नेता परशुराम खरवार ने स्वजातियों की एकजुटता पर बल दिया. साथ ही अपने बच्चों को भरपूर शिक्षा दिलाने की उनसे अपील किया. सन्तोष कुमार, ब्रहमा कुमार, महेश खरवार, रविंद्र कुमार, सुरेश प्रसाद, शंभू नाथ आदि मौजूद थे. अध्यक्षता बाबूराम खरवार ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’