

बैरिया(बलिया)। जयप्रकाशनगर के नई बस्ती दलजीत टोला में 11 मई 2018 को गैस सिलेंडर विस्फोट घटना में मरे चार लोगों के परिजनों को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड कम्पनी ने छ:-छ: लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
बता दें कि 11 मई 2018 को सुभाष प्रजापति के घर गैस सिलेंडर फट गया था. इसमें सुभाष प्रजापति की पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र इंदल प्रजापति, पुत्रवधू पूनम देवी व दूसरे पुत्र अजय प्रजापति की मौत हो गई थी. परिवार के मुखिया सुभाष प्रजापति लगभग एक वर्ष से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे थे. क्षेत्रीय माधवेन्द्र एचपी ग्रामीण गैस वितरक एजेंसी कर्णछपरा के संचालक माधवेन्द्र प्रताप सिंह भी पीड़ित परिवारों को सहयोग दिलाने के लिए लगातार विभागीय प्रयास करते रहे. माधवेन्द्र के सकारात्मक प्रयास से कम्पनी की ओर से परिवार के मुखिया सुभाष प्रजापति को 18 लाख 29 हजार रुपये का चेक तथा मृतक अजय प्रजापति की पत्नी किरण देवी को छ: लाख रुपये स्वीकृत हुआ. गुरूवार को जयप्रकाश नगर पहुंच कर एरिया सेल्स मैनेजर अमरेश कुमार, एजेंसी संचालक माधवेन्द्र सिंह ने मृतकों के आश्रितों को चेक प्रदान किया. वहां उपस्थित लोगों ने एचपी कम्पनी तथा एजेंसी संचालक माधवेन्द्र सिंह की निष्ठा के साथ दायित्व निर्वहन की प्रशंसा की. इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सूर्यभान सिंह, संजय सिंह प्रधान कर्णछपरा, नन्दजी सिंह, बीटन सिंह, आलोक सिंह, देवकुमार सिंह, अरुण सिंह, रंजन सिंह, सन्तोष सिंह, ब्रजेश सिंह, रंजन सिंह, धनंजय सिंह, अवनीश सिंह, शक्ति सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
