बैरिया तिराहा कांडः मारपीट में दो घायल, जिला अस्पताल रेफर

बैरिया(बलिया)। स्थानीय तिराहे पर शनिवार को देर शाम सोनबरसा गांव निवासी प्रशान्त उपाध्याय 30 को कुछ लोगों ने बुरी मारपीट कर घायल कर दिया. एकाएक होने वाले मार पीट व हवा में फायरिंग की आवाज सुनकर बाजार मे भगदड़ की मच गई. दुकानें बंद होने लगी. घटना ऐन पुलिस पिकेट ड्यूटी व पुलिस चौकी के करीब की है.

इधर बाजार मे प्रशान्त उपाध्याय के साथ मारपीट की घटना सुनकर गांव में प्रशान्त के पक्ष के लोगों ने मारपीट करने वाले पक्ष के हरेराम उपाध्याय 60 की सोनबरसा हास्पीटल गेट पर पिटाई कर दी. दोनो पक्ष बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के ही निवासी है. दोनो पक्ष में जमीनी विवाद चल रहा है. लगभग डेढ माह पहले भी मार पीट की घटना हो चुकी है. चिकित्सकों ने दोनो लोगो की स्थिति गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’