बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदेवा गांव में खेत में गदहे के चले जाने पर फसल नुकसान करने का आरोप लगाते हुए खेत मालिकों ने गांव के ही कुछ धोबी परिवारों के दरवाजे पर हल्ला बोल दिया. दबंगों ने गाली गलौच किया.
बताया जाता है कि दबंगों की इस हरकत का पीड़ितों ने जब विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी, जाते जाते और मारने की धमकी भी दी. घटना बुधवार के शाम की है. पीड़ित परिवार ने इस सन्दर्भ मे बैरिया थाने पर जाकर जानमाल की सुरक्षा व कार्रवाई के लिए तहरीर दी. इधर पीड़ित परिवार के थाने पर जाकर मुकदमा लिखवाने की बात सुन कर नाराज विपक्षी परिवार गुरुवार को सबेरे सबेरे दोबारा धोबी परिवार के दरवाजे पर धमक पड़े और गाली गलौच करने लगे. उस समय धोबी परिवार के पुरुष सदस्य गावों में काम करने गए थे. घर पर बच्चे व महिलाएं थी.
थाने जाने से आक्रोशित लोगो ने रीमा (17) पुत्री सोमारू, रम्भा (18) पुत्री सुरेन्द्र, सविता (18) पुत्री सत्यनारायण, पूनम (19) पुत्री वीरेन्द्र, सीमा (18) पुत्री लालबहादुर व तीन छोटे बच्चों की पिटाई कर दी. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा में हुआ. इसमें रीमा गम्भीर चोटें आई हैं. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित अस्पताल पर ही थे. वहां से थाने जाने की बात कह रहे थे.