आशुतोष पांडेय बने लेखपाल संघ बांसडीह इकाई के अध्यक्ष

लेखपालों को दिया विजय का श्रेय
बांसडीह , बलिया.लेखपाल संघ की शुक्रवार को तहसील सभागार जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघ की तहसील इकाई बांसडीह का चुनाव हुआ. चुनाव में अध्यक्ष पद पर आशुतोष पांडेय ने अपने प्रतिद्वंदी ईश्वर दयाल यादव को 25 मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीता . इस क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलप्रभा सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमितेश आनंद सिंह , मंत्री नवनीत खरवार, उपमंत्री ओम जी गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय वर्मा, आडिटर राकेश शाह, निर्विरोध निर्वाचित हुए.

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पूर्व तहसील अध्यक्ष अभय नारायण सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने कहा कि संगठन ने जो दायित्व मुझे सौंपा है उसका पूरे मनोयोग से मैं पालन करूंगा. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने जीत का श्रेय लेखपाल संघ को दिया.इस मौके पर तहसील बांसडीह क्षेत्र समस्त लेखपाल गण एवं तहसील के कर्मचारी मौजूद रहे.
बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE