सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के डूहां गांव में बिजली के तार से लगी आग में पांच झोपड़ियों सहित हजारों रुपये का सामान जल कर नष्ट हो गया. साथ ही आग की चपेट में आकर एक बकरी की मौत हो गई.
गांव के राजू के परिवार के सदस्य रात 8:00 बजे सोने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान ऊपर से गुजर रहा एक विद्युत प्रवाहित तार टूट कर उनकी झोपड़ी पर गिर गया, जिससे उस में आग पकड़ लिया. आग देख परिवार वाले शोर मचाना शुरू कर दिए. उनके शोर पर पास पड़ोस के लोग जब तक मौके पर पहुंचे तब तक आग उधारु, सरस्वती, सुखलाल व भूलन की झोपड़ियों तक फैल गया. जिससे झोपड़ियों सहित उन में पड़े सामान धू-धूकर जलने लगे. इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने अथक प्रयास कर किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया. तब तक झोपड़िया और उनमें पड़े अनाज, जेवर, कपड़े, बिस्तर व अन्य घरेलु सामान जल कर नष्ट हो गए. साथ ही बुरी तरह से जल जाने से राजू की एक बकरी की मौत हो गई.