आशा देवी इंटरनेशनल स्कूल की प्रतिभाएं सम्मानित

सादुलपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित 8 वीं बोर्ड परीक्षा में आशा देवी इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम शानदार रहने पर संस्था परिसर में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

विद्यालय की प्राचार्या अनिता सिहाग ने बताया कि 8वीं बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम में कुल 24 विद्यार्थियों में से 5 ने प्रत्येक विषय में A+ ग्रेड तथा 15 विद्यार्थियों ने प्रत्येक विषय में A+ और A ग्रेड हासिल कर क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया है. प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि समाज सेवी एवं योगाचार्य जगदीश पूनिया, संस्था चेयरमैन रामप्रताप पूनिया, विद्यालय निदेशक विनय कुमार तिवारी के द्वारा प्रतिभाओं का माल्यार्पण कर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संस्था संरक्षक आशा देवी पूनिया, व्यवस्थापक महेंद्र नेहरा, प्रबंधक सुधन सिंह जड़िया, आशा देवी शिक्षण संस्थान के समूह निदेशक कौशल कुमार उपस्थित थे. विद्यालय प्राचार्या अनिता सिहाग ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों और अभिभावकों को बधाई दी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE